गांधीवादी विरासत समिति

मिशन, समितियों के माध्‍यम से कार्य करेगा जो संरक्षण प्रयास, रख-रखाव, या परिरक्षण प्रयास में पर्यवेक्षण, मार्ग दर्शन और सहायता के साथ – साथ मूर्त, साहित्यिक और दृश्‍य गांधी विरासत के डाटाबेस का सृजन करेगा। पैनल द्वारा यथा संस्‍तुत समितियां गठित की गई हैं, जो इस प्रकार हैं :-

  • संरक्षण समिति – श्री कार्तिकेय साराभाई की अध्‍यक्षता में।
  • अभिलेखीय समिति – प्रोफेसर शाहिद अमीन की अध्‍यक्षता में।
  • गांधी विरासत स्‍थल डाटाबेस समिति – डॉक्‍टर सुदर्शन अयंगर की अध्‍यक्षता में।
  • संग्रहालय समिति – श्री अनुपम मिश्र की अध्‍यक्षता में।
  • एक वित्‍त समिति भी गठित की गई है, जिसकी अध्‍यक्षता अपर सचिव एवं वित्‍त सलाहकार, संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा की जाएगी।
  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in