नृविज्ञान

भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण में व्‍यवहार में लाया जा रहा मानव विज्ञान अद्वितीय है जिसमें वास्‍तविक रूप से पूर्णतावादी दृष्टिकोण लिए है। बहुत पहले से ही, इसने भाषाविदों, मानव परिस्‍थितिविज्ञानियों, जीव-रसायनज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और सांख्‍यिकीविदों के साथ सांस्‍कृतिक/सामाजिक और जीव वैज्ञानिक, दोनों ही प्रकार के मानव विज्ञानियों को नियोजित करने हेतु बहु-अनुशासित टीमों को एकजुट करने का प्रयास करना आरंभ कर दिया था जो एक दूसरे के साथ एवं राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तरीय संस्‍थानों के साथ सहयोग करते हुए, मानव को उसकी पूरी समग्रता सहित अध्‍ययन करने हेतु अन्‍य देशों के प्रख्‍यात विद्वानों के साथ समन्‍वय स्‍थापित करेगा और यह केवल अध्‍ययन मात्र के लिए नहीं, बल्कि मानवों में एक दूसरे के प्रति सहानुभूति का सृजन करने तथा समसामयिक प्रासंगिकता से जुड़ी कठिनाईयों से निपटने हेतु किया जाएगा। भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण अपने अध्‍यादेश सहित व्‍यापक रूप से आगे बढ़ने के लिए अत्‍याधुनिक तकनीकों तथा अवसंरचनात्‍मक विकास का प्रयोग करते हुए समग्र आधुनिकीकरण के दौर से गुजरा है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ansi.gov.in external link देखें

  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in