विदेशों में भारतीय साहित्य

Indian Literature Abroad

22 अनुसूचित भाषाओं, 122 क्षेत्रीय भाषाओं, चार प्राचीन भाषाओं, (संस्‍कृत, तमिल, कन्‍नड़ और तेलुगु) हजारों मातृभाषाओं और अनगिनत बोलियों के साथ, भारत एक अद्वितीय भाषाई और साहित्यिक इतिहास का प्रतिनिधित्‍व करता है। भारत में विभिन्‍न विशिष्‍ट भाषा समूह हैं लेकिन एक साझी विरासत और मूल पहचान को साझा करते हैं। अपनी बहुलता और विविध परंपराओं को विकसित करते हुए उभरता हुआ भारत निरंतर और अविरत सांस्‍कृतिक अनुवाद और विवेचना के कार्य में लगा हुआ है।

साहित्यिक समालोचना में एक सशक्‍त परंपरा के साथ-साथ उपन्‍यास, लघु कथा, कविता और प्रयोगात्‍मक लेखन भी समृद्ध रहे हैं। अपनी मातृभाषाओं से प्रेरणा लेते हुए, भारतीय लेखक समकालीन पहुंच को समृद्ध परंपराओं के साथ जोड़ते हैं। जबकि भारतीय अंग्रेजी साहित्‍य व्‍यापक रूप से पढ़ा और सराहा जाता रहा है, गुणवतापूर्ण अनुवाद और बड़े पैमाने पर प्रचार की कमी के कारण विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में जीवंत लेखन वर्तमान में दुनिया के बाकी हिस्‍सों तक सुलभता से उपलब्‍ध नहीं है। आईएलए का लक्ष्‍य बहुल भारतीय साहित्‍य को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रस्‍तुत और प्रचारित करके इस असंतुलन को ठीक करना है।

भारतीय भाषाओं से प्रमुख विदेशी भाषाओं (विशेष रूप से यूनेस्‍को द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त भाषाओं) में साहित्यिक विरासत और समकालीन साहित्‍य के अनुवाद और प्रचार-प्रसार को समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईएलए परियोजना शुरू की गई है।.

विदेश में भारतीय साहित्‍य (आईएलए) भारत से आने वाली बहुस्‍वर अभिव्‍यक्तियों (पॉलिफोनिक वॉयसेज) के लिए माध्‍यम प्रदान करने का प्रयास करता है। इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आईएलए कार्यरत अनुवाद आयोगों और कार्यशालाओं, सहकार्यता और अध्‍येतावृत्ति पर भी काम कर रहा है। यहां पर सूचीबद्ध की गई पुस्‍तकें समकालीन भारतीय लेखन की अतुल्‍य संपदा का नमूना मात्र हैं।

आईएलए की एक प्रतिष्ठित सलाहकार समिति है, जिसमें डॉ. यू.आर. अनंतमूर्ति को अध्‍यक्ष बनाया गया है और इसमें साहित्‍य, प्रकाशन और अनुवाद के क्षेत्र के जाने-माने नाम भी शामिल हैं। नमिता गोखले, लेखक, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-निदेशक इस परियोजना की सदस्‍य–सचिव हैं।

सभी अनुबंध और समझौता वार्ता आईएलए के समर्थन से की जाएंगी।

अधिकारों और अनुवाद प्रस्तावों और प्रस्तुतियों पर पूछताछ के लिए संपर्क करें: शुभदा खन्ना ईमेल: indianliteratureabroad@gmail.com टेलीफोन: +91-11-23381498 वेबसाइट: http://indiaculture.nic.in/indiaculture/ila.html पता: विदेश में भारतीय साहित्य संस्कृति मंत्रालय केंद्रीय सचिवालय पुस्तकालय जी विंग, शास्त्री भवन नई दिल्ली, भारत 110001
  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in