“सोपान” 2019 कथक केन्द्र के उच्च पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा मंच प्रस्तुति 02, 03, 04, 06 एवं 07 मई, 2019 सायं 6.00 बजे

        सोपान” 

 

 

कथक केन्द्र के उच्च पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्रों की मंच प्रस्तुति सोपानवार्षिक परीक्षा 2018-19 श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण अंग है। सोपान2019 का आयोजन 02, 03, 04, 06 एवं 07 मई, 2019 को सायं 6.00 बजे से त्रिवेणी कला संगमतानसेन मार्ग, नई दिल्ली में किया जा रहा है। केन्द्र के त्रिवर्षीय डिप्लोमा (ऑनर्स) कोर्स एवं द्विवर्षीय - पोस्ट डिप्लोमा कोर्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी, इस श्रृंखला में नृत्य प्रस्तुति देंगे।

 

सोपान2019 में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आपकी उपस्थिति से प्रशिकक्षु छात्रों को आशीर्वाद एवं उत्साह मिलेगा।

Click here to View Pdf Pdf Icon

Date: May 1, 2019