सप्ताह का प्रादर्श-170
(31 अगस्त से 06 सितम्बर 2023 तक)
टिपारी
अनुष्ठानिक टोकरी
टिपारी छत्तीसगढ़ की मुरिया जनजाति द्वारा विवाह समारोहों के दौरान उपयोग की जाने वाली एक टोकरी है। दोहरी परत वाली ढक्कनयुक्त यह टोकरी भीतर की ओर से घुमावदार पैटर्न में और बाहर की ओर से सघन बुनावट में बुनी गई है। दोनों परतें ऊपरी हिस्से पर बांस की खपच्चियों से बंधी हुई हैं। इसका मुख्य हिस्सा और ढक्कन बांस की पतली पट्टियों से निर्मित पुष्पाकृतियों से सुसज्जित किया गया है। मुरिया लोगों में यह टोकरी विवाह समारोह के दौरान वधु को उपहार स्वरूप दी जाती है। इस टोकरी में अधिकतर मिठाइयाँ, कपड़े और आभूषण रखे जाते हैं। ससुराल में वधु का इसपर स्वामित्व होता है जिसमें वह अपना सामान रखती है।
आरोहण क्रमांक- 90.204
स्थानीय नाम - टिपारी, अनुष्ठानिक टोकरी
समुदाय - मुरिया
स्थान - बस्तर, छत्तीसगढ़
Click here to View Pdf 
Click here to View More Details 
Date: August 31, 2023