राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम)
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है जिसे विज्ञान संग्रहालयों के मौजूदा और आगामी दोनों गतिविधियों के आकलन करने हेतु 1970 के प्रारंभ में संघ योजना आयोग द्वारा गठित कार्यदल सिफारिश पर दिनांक 4 अप्रैल, 2014 को एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया था। कार्यदल ने राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर देश के विभिन्न भागों में विज्ञान संग्रहालय / केन्द्र गठित करने के लिए सिफारिश की है। वर्तमान में एनसीएसएम देश भर में फैले 25 विज्ञान संग्रहालय / केन्द्रों का प्रशासन और प्रबंधन करता है और यह विश्व में विज्ञान केन्द्र और संग्रहालय का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो एक प्रशासनिक छत्र के अधीन कार्य करता है। पिछले 35 वर्षों में परिषद ने 48 विज्ञान संग्रहालय के राष्ट्रव्यापी बुनियादी ढांचे का विकास किया है। एनसीएसएम एक सोसाइटी द्वारा प्रबंधित है जिसके अध्यक्ष माननीय संस्कृति मंत्री है। यहां पदेन सदस्य और विशेषज्ञ सहित एक शासी निकाय भी हैं । वर्तमान शासी निकाय के अध्यक्ष प्रो.आर. सी. सोबती है।
परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर जागरूकता पैदा करने, समाज में वैज्ञानिक सोच का विकास करने और देश के चारों ओर विज्ञान साक्षरता को बढावा देने में कार्यरत है। इसकी आउटरीच गतिविधियां वर्ष भर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों को शामिल कर विज्ञान संस्कृति और नवाचार को विकसित करने की आकांक्षा रखता है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ncsm.gov.in/
देखें