दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी, दिल्‍ली

दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी

दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी (डीपीएल )1951 में यूनेस्‍को परियोजनाके रूप में प्रारम्‍भ की गयी थी और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरूद्वाराकिया गया था। यह दिल्‍ली महानगर में प्रीमियर पब्‍लिक लाइब्रेरी सिस्‍टम के रूप में विकसित हो गयी है। डीपीएल का जोनल पुस्‍तकालयों,शाखाओं और उप शाखाओं,आर.सी. पुस्‍तकालयों,सामुदायिक पुस्‍तकालयों,डिपोजिट स्‍टेशनों,मोबाइल पुस्‍तकालय, ब्रेल पुस्‍तकालय का एक नेटवर्क है जो सम्‍पूर्ण दिल्‍ली में फैला है। डीपीएल संस्‍कृति मंत्रालय के अधीन एक स्‍वायत्‍तशासी निकाय है जिसकी स्‍थापना यूनेस्‍को से तकनीकी सहायता प्राप्‍त करके की गयी थी और 27 अक्‍तूबर,1951 को पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। डीपीएल दक्षिण-पूर्वएशिया में सबसे व्‍यस्‍त पब्‍लिक लाइब्रेरी है।

नेटवर्क: Network

दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी का सैंट्रल और जोनल लाइब्रेरी का नेटवर्क है। 3 शाखा पुस्‍तकालयों, 24 उप-शाखा पुस्‍तकालयों, 2 सामुदायिक पुस्‍तकालयों,10 पुनर्वास कालोनी पुस्‍तकालयों,73 मोबाइल सर्विस पॉइन्‍ट और 24 डिपोजिट स्‍टेशन हैं जो समस्‍त दिल्‍ली में फैले हैं। इसके अलावा, यह मंद दृष्‍टि लोगोंके लिए ब्रेल पुस्‍तकालय का भी संचालन करता है।तिहाड़जेल के कैदियों के लिए जेल पुस्‍तकालय की भी व्‍यवस्‍था है और उन स्‍थानों में मोबाइल पुस्‍तकालय सेवाएं उपलब्‍ध कराताहै जहां पुस्‍तकालय की सुविधाएं नहीं हैं। सभी मुख्‍य शाखाओं के पुस्‍तकालयों में बाल खण्‍ड की अलग से व्‍यवस्‍था है।

Collection संग्रहण

पुस्‍तकालय का संग्रहण दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी के लिए एक अमूल्‍य कोष है। इन संग्रहणों में समृद्ध और व्‍यापक रैंज की पुस्‍तकें,पत्र-पत्रिकाएं और अन्‍य पठन सामग्रियां हिन्‍दी,अंग्रेजी,उर्दू,पंजाबी और अन्‍य भारतीय भाषाओं में हैं। बराबर बढ़ रही सदस्‍यता सहित दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरीमें 18 लाख से अधिक पुस्‍तकों का संग्रहण है। इस संग्रहण में प्रत्‍येक पाठक के लिए उसकी रुचि के अनुसार पुस्‍तकेंउपलब्‍ध हैं।

gramophone/records/cassettes

पुस्‍तकालय में ग्रामोफोन/ रिकार्ड्स/कैसेट का कुल स्‍टॉक 9,431 है। दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी अपने पंजीकृत सदस्‍यों को नि:शुल्‍क ग्रामोफोनरिकार्ड्स/आडियो/वीडियो कैसेट उपलब्‍ध कराता है। इन रिकार्ड्स/ कैसेट में शास्त्रीय तथा लाइट म्‍यूजिक ,भजन,गजल,फिल्‍मी गीत आदि होते हैं।डीपीएल के पाठक हैड फोन/कम्‍प्‍यूटर सहायक उपस्‍करों के माध्‍यम से उनको उपयोग में ला सकते हैं।

Timings पुस्‍तकालय का समय :

दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी राष्‍ट्रीय अवकाशों को छोड़कर सभी सात दिनों में खुली रहती है।

विशेष सेवाएं :

Internet नि:शुल्‍क इंटरनेट सेवा

दिल्‍ली पब्‍लिक लाइब्रेरी केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय तथा 11 शाखा पुस्‍तकालयों के सदस्‍यों को नि:शुल्‍क पब्‍लिक इंटरनेट सेवा मुहैया करा रही है।

CD/DVD नि:शुल्‍क सीडी/डीवीडी सेवाएं

डीपीएल केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय और 4 शाखा पुस्‍तकालयों में अपनी सीडी/डीवीडी संग्रहण नि:शुल्‍क मुहैया कराने की शुरुआत की है। डीवीडी संग्रहण में अंग्रेजी और हिन्‍दी फिल्‍मों के साथ ही बच्‍चों के लिए शैक्षणिक,मनोरंजनात्‍मक फिल्‍मों की भी व्‍यवस्‍था की है।

Children’s section बाल खण्‍ड

डीपीएल के केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय में बाल खण्‍ड है और 3 शाखा पुस्‍तकालय हैं। मौजूदा संग्रहणों में नई पुस्‍तकें,सीडी/डीवीडी,कम्‍प्‍यूटर,खेल तथा आकर्षक फर्नीचर भी जोड़दिया गया है।

Mobile library services मोबाइल लाइब्रेरी सेवाएं

मोबाइल लाइब्रेरी सेवा वर्ष 1953 में प्रारम्‍भ की गयी थी जिसकाउद्देश्‍य पाठकों को दहलीज पर पुस्‍तकालय सेवाएं उपलब्‍ध कराना था। दिलली पब्‍लिक लाइब्रेरी 73 क्षेत्रों में 4मोबाइल वाहनों का संचालन कर रही है और 4,275 पंजीकृत सदस्‍य मोबाइल लाइब्रेरी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।

Braille library services ब्रेल लाइब्रेरी सेवाएं

पुस्‍तकालय का ब्रेल विभाग ब्रेल में लिप्‍यंतरण के साथ विशिष्‍ट ब्रेल सेवाएं उपलब्‍ध कराता है। कुल संग्रहण15,699 है और ब्रेल मोबाइल लाइब्रेरी सेवाएं 20 संस्‍थाओंमें संचालित हैं जिसमें उन पाठकोंको पुस्‍तकों की डिलिवरी की जाती है जो डाक से जुड़े हैं।

  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in