भारतीय राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय

National Library of India: a Journey

कलकत्‍ता (कोलकाता) सार्वजनिक पुस्‍तकालय ने अपनी यात्रा 21 मार्च, 1836 को आरंभ की। इस पुस्‍तकालय की स्‍थापना संदर्भ और उधार देने के प्रयोजन से की गई तथा यह पुस्‍तकालय स्‍ववित्‍तापोषित सिद्धांत पर, श्रेणी, रंग या राष्‍ट्रीयता से परे, सभी के लिए खोला गया था। एफ.बी. स्‍ट्रांग के घर में कलकत्‍ता (कोलकाता) सार्वजनिक पुस्‍तकालय एफ.बी. स्‍ट्रांग के घर में कलकत्‍ता (कोलकाता) सार्वजनिक पुस्‍तकालय
कलकत्‍ता सार्वजनिकपुस्‍तकालय को बाद में इंपीरियल लाइब्रेरी के साथ मिला दिया गया तथा कई सचिवालय पुस्‍तकालयों के संग्रहों को इकट्ठा करके जनवरी, 1903 में इंपीरियल पुस्‍तकालय को जनता के लिए खोला गया। मेटकाफ हॉल में इंपीरियल लाइब्रेरी मेटकाफ हॉल में इंपीरियल लाइब्रेरी
भारत की स्‍वतंत्रता के पश्‍चात्, सन् 1948 में इंपीरियल लाइब्रेरी (नाम में परिवर्तन) अधिनियम के द्वारा इंपीरियल पुस्‍तकालय के स्‍थान पर राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय अस्तित्‍व में आया। इसे भारतके संविधान की संघ सूची की 7वीं अनुसूची के अनुच्‍छेद 62 में राष्‍ट्रीय महत्‍व का संस्‍थान होने का एक विशेष दर्जा प्रदान किया गया है तथा तत्‍कालीन, केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने 1 फरवरी, 1953 को पुस्‍तकालय, जनता के लिए खोल दिया। बेलवेडेयर एस्‍टेट में राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय का पुस्‍तकालय भवन बेलवेडेयर एस्‍टेट में राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय का पुस्‍तकालय भवन

बेलवेडेयर एस्‍टेट में राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय का पुस्‍तकालय भवन

  • भाषा भवन भाषा भवन
  • एनेक्‍सी बिल्डिंग एनेक्‍सी बिल्डिंग
  • नयी एनेक्‍सी बिल्डिंग नयी एनेक्‍सी बिल्डिंग
  • रसायनिक प्रयोगशाला भवन रसायनिक प्रयोगशाला भवन

पुस्‍तकालय की सेवाएं

  • पाठ्य, संदर्भ और संदर्भग्रंथ सूची सेवाओं के अतिरिक्‍त, प्रतिभूति जमा पर पुस्‍तकें उधार पर दी जाती हैं।
  • जबअंतर पुस्‍तकालय ऋण का विस्‍तार किया जाता है, तब, यह पुस्‍तकालय अंतरराष्‍ट्रीय ऋण केन्‍द्र के रूप में कार्य करता है।
  • पाठकजागरूकता कार्यक्रम, इलैक्‍ट्रॉनिक कैटेलॉग सेवा, दस्‍तावेज वितरण सेवा, संदर्भग्रंथ सूची सेवा, संदर्भ सेवा
  • इलैक्‍ट्रॉनिक दस्‍तावेज वितरण सेवा, ई-जर्नलों हेतु ई-निदेशिका।
  • पुस्‍तकालय में लघुफिल्‍म / सूक्ष्‍मिका पाठन सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं।
  • पुस्‍तकालय के भंडार में मौजूद प्रकाशनों को फोटोकॉपी करने की सेवा, भुगतान पर उपलब्‍ध कराई जाती है।
  • पुस्‍तकालयों और पुस्‍तकलयाध्‍यक्षों को परामर्श एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जाती हैं।
  • पुस्‍तकालय खुला रहने के समय के दौरान सभी सदस्‍यों को इंटरनेट सुविधा का उपयोग करने की छूट है।
  • यह पुस्‍तकालय अपने पाठकों को वर्ष के 362 दिन सेवा प्रदान करता है। यह राष्‍ट्रीय अवकाश वाले दिनों पर बंद रहता है।
Services of The Library

मुख्‍य ई-संसाधन

  • राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय की 25,000 अंकीकृत पुस्‍तकें / दस्‍तावेज
  • मुख्‍य अंतरराष्‍ट्रीय प्रकाशकों के विभिन्‍न क्षेत्रों से संबंधित 7000 शैक्षणिक तथा अनुसंधान जर्नल
  • पुस्‍तकालय में जेस्‍टोर, प्रोजेक्‍ट म्‍यूज़ और हाइन ऑफलाइन जैसे उत्‍पादन हैं
  • अन्‍य ऑनलाइन संदर्भ संग्रहों में ये सभी शामिल हैं :
    • ऑक्‍सफोर्ड बिबलियोग्राफिज़ ऑनलाइन
    • ऑक्‍सफोर्ड इंगलिश डिक्‍शनरी ऑफ ओयूपी
    • कैम्‍ब्रिज कम्‍पेनियन ऑनलाइन संपूर्ण संग्रह
    • शेकस्पियर सर्वे ऑनलाइन
    • कैम्‍ब्रिज हिस्‍टरीज़ ऑनलाइन, ऑरलेंडो : वूमनज़ राइटिंग ऑफ सी यूपी,
    • स्‍कोपस ऑफ एलसेवियर एण्‍ड एसेस साईंस ऑफ मैकग्रॉ हिल
  • पुस्‍तकालय में दो अति विशाल ई-पुस्‍तक अभिलेखागार उपलब्‍ध कराए गए :
    • प्रोक्‍वेस्‍ट से सन् 1475 से 1700 के बीच प्रकाशित 125000 अंकीकृत पुस्‍तकों सहित अर्ली इंगलिश ऑनलाइन (ईईबीओ)
    • गेल से 80,000 अंकीकृत पुस्‍तकों सहित अठारहवीं शताब्‍दी संग्रह ऑनलाइन
  • 2.7 मिलियन संपूर्ण पाठ निबंध और थीसिस जिसमें 700 अग्रणी शैक्षिणिक संस्‍थाओं द्वारा प्रत्‍येक वर्ष 7000 और जोड़ दिए जाते हैं।
  • ज्ञान के सभी क्षेत्रों को कवर करते हुए ई-पुस्‍तकों के 10,000 से अधिक शीर्षक
Major E-Resources

दुर्लभ दस्‍तावेज तथा पांडुलिपि वीथि

  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in