सांस्कृतिक अनुसंधान के लिए टैगोर राष्ट्रीय फैलोशिप की योजना

टैगोर राष्ट्रीय सांस्कृतिक शोध अध्येतावृत्ति स्कीम

  • सांस्कृतिक अनुसंधान के लिए टैगोर राष्ट्रीय फैलोशिप की योजना- पुरानी स्कीम
  • सांस्कृतिक अनुसंधान के लिए टैगोर राष्ट्रीय फैलोशिप की योजना- आवेदन PDF file that opens in new window. (124 KB)

संपर्क सूत्र

(i) अनुभाग अधिकारी (एस एण्‍ड एफ) अनुभाग फोन न. 011-24642157 अथवा मंत्रालय में इस ई-मेल के माध्‍यम से scholar-culture[at]nic[dot]in

(ii) निदेशक, नेहरू स्‍मारक संग्रहालय एवं पुस्‍तकालय, तीन मूर्ति भवन, नई दिलली-110001, फोन नं. 011-23016350 अथवा ई-मेल के माध्‍यम से ddnehrumemorial[at]gmail[dot]com

उद्देश्‍य

यह स्कीम, संस्कृति मंत्रालय (एमओसी) के अधीन विभिन्न संस्थाओं तथा देश में चिन्हित अन्य सांस्कृतिक संस्थाओं को अनुप्राणित करने तथा पुनरूज्जीवित करने के लिए शुरू की गई है, जो परस्पर हित की परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए इन संस्थाओं के साथ स्वयं को संबद्ध करने के लिए विद्वानों / शिक्षाविदों को प्रोत्साहित करती है। संस्थाओं में नवीन ज्ञानभंडार अनुप्राप्ति करने की दृष्टि से, इस स्कीम में इन अध्येताओं/शिक्षाविदों के इन संस्थाओं के मुख्य उद्देश्‍य से संबंधित परियोजना और अनुसंधान कार्य आरंभ करने के लिए संस्थाओं में विशिष्‍ट संसाधन के चयन हेतु तथा उन्हें नवीन सृजनात्मक दृष्टिकोण तथा शैक्षिक उत्कर्ष से उन्हें समृद्ध करने की परिकल्पना की गई है। इस स्कीम में भारतीय नागरिक तथा विदेशी नागरिक भाग ले सकते हैं। विदेशियों का अनुपात एक वर्ष में प्रदान की गई कुल अध्येतावृत्ति का सामान्यतया एक-तिहाई से अधिक नहीं होगा।

शीर्षक

इस स्कीम को ‘‘टैगोर राष्ट्रीय सांस्कृतिक शोध अध्येतावृत्ति ’’ के नाम से जाना जाएगा।

  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in